मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज और कंबल वितरण

मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज और कंबल वितरण
GyanData Samachar
Khichdi-feast-and-blanket-distribution-on-Makar-Sankranti

जलालपुर, अंबेडकर नगर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नगर में विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी भोज और दान-पुण्य के कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर स्थित श्री शीतला माता मठिया मंदिर के प्रांगण में कमेटी अध्यक्ष रविकांत जायसवाल और बेचू गुप्ता की टीम द्वारा खिचड़ी भोज और जरूरतमंदों में कंबल वितरण का आयोजन किया गया।

आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट के कृष्ण कुमार गुप्त रिन्नू के नेतृत्व में भी इस अवसर पर खिचड़ी भोज और कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि ने की सामाजिक दायित्वों की प्रशंसा

मुख्य अतिथि महंत रामप्रसाद दास ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सनातन संस्कृति में दान-पुण्य के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर गंगा स्नान, गरीबों को भोजन और दान करने का विशेष महत्व है।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप कुमार, संरक्षक चंद्रलाल जायसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, सभासद अजीत निषाद, नगर महामंत्री विकास निषाद, श्रवण कुमार और विजय कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

महाकुंभ की चर्चाएं और सामाजिक एकता का संदेश

नगर महामंत्री विकास निषाद ने बताया कि खिचड़ी भोज के दौरान महाकुंभ की तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा रही। इस प्रकार मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था का प्रतीक बनकर सामने आया।

समाजसेवियों और संगठनों ने निभाई अहम भूमिका

कार्यक्रमों में प्रमुख समाजसेवी घनश्याम दास गुप्त, बाबूराम गुप्त, श्यामजी गुप्त, अवधेश गुप्त, रमन कसोधन, संदीप गुप्ता, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़, कुलदीप अग्रहरि और दिलीप यादव समेत नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस आयोजन ने समाज में एकता, सहयोग और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता की भावना को बढ़ावा दिया। मकर संक्रांति का यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था बल्कि सामाजिक कर्तव्यों की प्रेरणा लेकर मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें