तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद

अम्बेडकर नगर तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद
GyanData Samachar

 

Three-vicious-thieves-arrested-stolen-motorcycle-and-other-items-recovered

अंबेडकरनगर। जनपद अंबेडकरनगर के थाना को0 अकबरपुर पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 11 जनवरी 2025 को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें, 8200 रुपये नकद, एक इनवर्टर और दो बैटरी बरामद की गई हैं। यह गिरफ्तारी थाना को0 अकबरपुर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।

अपराधियों की गिरफ्तारी:
पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में थाना को0 अकबरपुर पुलिस की टीम ने क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर जमुनीपुर नहर के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम दिग्विजय वर्मा, प्रियांशु कन्नौजिया और राजन वर्मा हैं।

इन अभियुक्तों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें (वाहन संख्या-UP42AH3276 और UP 45AE 8451) बरामद हुईं। इसके अलावा, 8200 रुपये नकद, एक इनवर्टर और दो बैटरी भी बरामद की गई हैं। अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इन चुराए गए सामानों को उन्होंने राहगीरों को बेच दिया था।

चोरी की घटनाओं का खुलासा:
अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ के बाद यह भी खुलासा हुआ कि उन्होंने रग्धुपुर गांव में एक घर में घुसकर जेवरात और पैसे चोरी किए थे। इसके बाद इन सामानों को उन्होंने विभिन्न स्थानों पर बेच दिया था। चोरी से संबंधित कुल 8200 रुपये भी अभियुक्तों के पास से बरामद किए गए।

इसके अलावा, एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुई, जिसका संबंध अलीगंज थाना में दर्ज एक अन्य चोरी के मामले से है। अभियुक्तों के पास से चोरी का एक इनवर्टर और दो बैटरी भी बरामद की गई, जिनके संबंध में को0 टांडा थाना में चोरी का मामला पंजीकृत है।

गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण:

  1. दिग्विजय वर्मा (पुत्र रामकुमार वर्मा) - निवासी ग्राम सतरही थाना सम्मनपुर, मूल पता तेंदुआ पियारेपुर, थाना को0 टांडा, जनपद अंबेडकरनगर।
  2. प्रियांशु कन्नौजिया (पुत्र रमेश चन्द्र) - निवासी ग्राम सतरही थाना सम्मनपुर, जनपद अंबेडकरनगर।
  3. राजन वर्मा (पुत्र बेकारू राम वर्मा) - निवासी ग्राम बरौरा कल्याणपुर, थाना सम्मनपुर, जनपद अंबेडकरनगर।

बरामद सामान:

  1. चोरी की मोटरसाइकिल (वाहन संख्या-UP42AH3276)
  2. मोटरसाइकिल (वाहन संख्या-UP 45AE 8451)
  3. HF DELUXE मोटरसाइकिल
  4. 01 इनवर्टर और 02 बैटरी
  5. चोरी के कुल 8200 रुपये

गिरफ्तारी स्थान और समय:
गिरफ्तारी स्थान - जमुनीपुर नहर
समय - 02:15 बजे
दिनांक - 11 जनवरी 2025

अपराधी की आपराधिक पृष्ठभूमि:
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अंबेडकरनगर जनपद के विभिन्न थानों में चोरी और संबंधित धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।

  • मु0अ0सं0-746/24 धारा 305 बीएनएस थाना को0 अकबरपुर
  • मु0अ0सं0-601/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना को0 अकबरपुर
  • मु0अ0सं0-9/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना अलीगंज
  • मु0अ0सं0-9/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना को0 टांडा

गिरफ्तारी टीम का विवरण:

  1. प्र0नि0 श्री श्रीनिवास पाण्डेय (थाना को0 अकबरपुर) मय टीम
  2. 30नि0 अभिषेक त्रिपाठी (प्रभारी स्वाट टीम) मय टीम
  3. 30नि0 प्रभाकांत तिवारी (प्रभारी सर्विलांस सेल) मय टीम

अगली कार्रवाई:
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार न्यायालय भेज दिया गया है। एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इस कार्यवाही से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी और अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।

एक टिप्पणी भेजें