अंबेडकरनगर के सूरज गुप्ता बने ‘एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर्स’ के मंत्री

अंबेडकरनगर के सूरज गुप्ता बने ‘एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर्स’ के मंत्री
GyanData Samachar
Suraj-Gupta-of-Ambedkar-Nagar-became-the-minister-of-Association-of-Purvanchal-Blood-Donors


रक्तदान क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कई राज्यों में हो चुके हैं सम्मानित

अंबेडकरनगर। रक्तदान के क्षेत्र में लगातार निस्वार्थ सेवा करने वाले संकल्प मानव सेवा संस्था, अंबेडकरनगर के संस्थापक सूरज गुप्ता को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए ‘एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल ब्लड डोनर्स’ का मंत्री नियुक्त किया गया है। यह संस्था पूरे पूर्वांचल की रक्तदान से जुड़ी संस्थाओं को एकजुट कर, जरूरतमंदों और असहायों की सेवा में समर्पित रूप से कार्य कर रही है।

सूरज गुप्ता अब तक 70 बार रक्तदान कर चुके हैं और थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, कैंसर पीड़ित मरीजों, गर्भवती महिलाओं, नवजात बच्चों एवं लावारिस रोगियों के लिए हजारों यूनिट ब्लड का इंतजाम करवा चुके हैं। उन्होंने न सिर्फ अंबेडकरनगर में बल्कि वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता तक जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया है।

उनकी टीम समय-समय पर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, वाराणसी में जाकर कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए प्लेटलेट्स डोनेट भी करती रही है।

उनके इस सामाजिक कार्यों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भारतीय हॉकी के पूर्व कप्तान अशोक ध्यानचंद, सहित कई राज्यों में सूरज गुप्ता और उनकी संस्था को सम्मानित किया जा चुका है।

मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने के उपरांत सूरज गुप्ता ने एसोसिएशन के फाउंडर चेयरमैन राजेश गुप्ता, फाउंडर मेंबर नमित पारिख, नीरज पारिख और दिलीप कुमार दुबे सहित सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय संकल्प मानव सेवा संस्था की समर्पित टीम, मार्गदर्शकों और सहयोगियों को दिया।

यह नियुक्ति न सिर्फ सूरज गुप्ता के कार्यों की पहचान है, बल्कि अंबेडकरनगर जनपद के लिए भी गौरव की बात है, जो रक्तदान जैसी पुनीत सेवा में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है।

एक टिप्पणी भेजें