Media-Representative-concludes-with-Executive-Director
अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टाण्डा परियोजना के कर्मचारी विकास केन्द्र में अम्बेडकर नगर के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ कार्यकारी निदेषक श्री के0 एस0 राजीव की वार्ता सम्पन्न की गयी। इस वार्ता में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को मिलाकर 37 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने एनटीपीसी-टाण्डा के द्वितीय चरण विस्तारीकरण में जमीन से सम्बन्धित तथा पर्यावरण से सम्बन्धित विषयों पर सवाल जवाब किये गये। इस अवसर पर महाप्रबन्धक (प्र.एवं अनु.) श्री एस.दासगुप्ता, महाप्रबन्धक (परियोजना) श्री एन0 नटेसन, महाप्रबन्धक (तकनीकी सेवा) श्री पियुष प्रधान, अपर महाप्रबन्धक (तकनीकी सेवायें) श्री अवधेश कुमार, अपर महाप्रबन्धक (पी0एण्डएस0), श्री अखिल कुमार चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उदयन तिवारी, उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) श्री राजेश सोनी, उप महाप्रबन्धक श्री आलोक सिंह, उपस्थित रहे।
वार्ता के दौरान एनटीपीसी-टाण्डा सी.एस.आर. पर आधारित फिल्म ‘‘मानवता के पंख’’ दिखाया गया साथ ही श्री सुधीर कुमार, उप महाप्रबन्धक (पी0एण्डएस0), द्वारा परियोजना से सम्बन्धित उपलब्धियों के विषय में एक प्रजेन्टेशन भी दिखाया गया। वार्ता में सभी के प्रश्नों का जबाब देते हुए कार्यकारी निदेषक श्री के0एस0 राजीव ने बताया कि आज एनटीपीसी 52191 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रही है। उन्होने द्वितीय चरण का उल्लेख करते हुए बताया किया सितम्बर, 2018 में पहली इकाई सिन्क्रोनाईज की जायेगी तथा दूसरी यूनिट को मार्च, 2019 में सिंक्रोनाईज करने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रबन्धक (जन सम्पर्क) श्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश सोनी ने किया। वार्ता के दौरान श्री विवेक स्वरूप श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा। समापन सहभोज के साथ सम्पन्न किया गया।
Media Representative concludes with Executive Director
Ambedkar Nagar. In the employee development center of NTPC Tanda Project, the talks with executive printers and electronic media of Ambedkar Nagar Shri K. S. Rajeev were completed. In this dialogue, 37 representatives participated in print and electronic media.
Meanwhile, media representatives questioned the related issues relating to land related to environment related to the environment in the second phase of NTPC-Tanda. On this occasion, Mr. S. Dasgupta, General Manager (Project) Mr. N. Nateson, General Manager, Mr. Piyush Pradhan, Additional General Manager (Technical Services) Mr. Awadhesh Kumar, Additional General Manager (P & S), Mr. Akhil Kumar Chaturvedi, Chief Medical Officer Dr. Udayan Tiwari, Deputy General Manager (Human Resources) Mr. Rajesh Soni, Deputy General Manager, Mr. Alok Singh were also present.
During the talks, NTPC-Tanda CSR Based on the film "Humanity's Feathers" was shown, as well as a presentation about the achievements related to the project by Mr. Sudhir Kumar, Deputy General Manager (P & S), was also shown. Responding to all the questions in the talks, Executive Director Shri K. S. Rajeev said that today NTPC is producing 52191 MW of power. He mentioned the second phase and said that the first unit will be synchronized in September 2018 and the second unit is aimed at synchronizing in March 2019.
The program was being run by the Deputy Managing Director (Public Relations) Mr. Santosh Kumar Shrivastav and the thanksgiving Mr. Rajesh Soni. During the talks, the cooperation of Shri Vivek Swaroop Srivastava was appreciable. Completed with a closing ceremony
COMMENTS