सफाई कर्मी का दबंगई भरा अतिक्रमण, ग्रामीण परेशान – प्रशासन मौन

https://gyandatasamachar.blogspot.com/2025/08/The-encroachment-by-the-sanitation-worker-is-arrogant-the-villagers-are-troubled-the-administration-is-s
GyanData Samachar
The-encroachment-by-the-sanitation-worker-is-arrogant-the-villagers-are-troubled-the-administration-is-silent

आलापुर (अंबेडकर नगर)। थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पैकौली में मनबढ़ सफाई कर्मी द्वारा सार्वजनिक आरसीसी मार्ग पर अवैध कब्जा किए जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि सफाई कर्मी और उसके परिजनों की दबंगई के चलते ग्रामीण त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, जबकि प्रशासनिक आदेश कागजों तक ही सीमित होकर रह गए हैं।

मालूम हो कि ग्राम पंचायत पैकौली (विकास खण्ड जहांगीरगंज) में वर्ष 2011-12 में सार्वजनिक आवागमन हेतु आरसीसी मार्ग का निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के रमाशंकर, रामपरीत पुत्र भैरोदीन, रविन्द्र पुत्र राम आसरे और विनोद पुत्र रमाशंकर ने उक्त मार्ग पर लगभग दो फुट चौड़ा अतिक्रमण कर लिया है। इतना ही नहीं, वे अपने नापदान का गंदा पानी भी सीधे रास्ते पर गिरा रहे हैं, जिससे आम ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों मनोज कुमार, पिंटू, उषादेवी, रामकेश, मंतीरा देवी सहित कई लोगों ने उपजिलाधिकारी आलापुर से अवैध कब्जा हटवाने और गंदे पानी की निकासी रोकने की मांग की है। इस पर उपजिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज, थानाध्यक्ष जहांगीरगंज तथा क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को समस्या का निस्तारण करने का आदेश भी दिया था। यहां तक कि अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी कर एक माह में कब्जा हटाने के निर्देश भी दिए गए थे।

इसके बावजूद, मामला अब तक जस का तस बना हुआ है। कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है और आधा दर्जन से अधिक लोग लगातार अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

एक टिप्पणी भेजें