आलापुर (अंबेडकर नगर)। थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम देवरिया बुजुर्ग निवासी सविता मौर्या (34 वर्ष) पत्नी अवधेश मौर्य की मंगलवार की देर रात सांप के डंसने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात लगभग साढ़े दस बजे सविता घर में लगे नल से पानी लेने गई थी। इसी दौरान नल के पास छिपे जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। सांप काटने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उन्हें तुरंत बसखारी स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। वहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने सविता को मृत घोषित कर दिया।
अचानक हुई इस मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतका के पीछे 6 वर्षीय पुत्र और 6 माह की मासूम पुत्री रह गई है। दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की सूचना पूरे गांव में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई।
