आलापुर (अंबेडकर नगर)। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम अलाउद्दीनपुर में बीती 3/4 अगस्त की रात ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित रोहित दूबे ने दिनांक 4 अगस्त को थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर को शिकायती पत्र देकर घटना की जानकारी दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि घर के अंदर आलमारी में रखे 52 हजार रुपये नकद, पत्नी के सोने की जंजीर, दो अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमका, नथनी, माथवेदी तथा चांदी का पावजेब सहित लाखों का सामान चोर उठा ले गए।
पीड़ित का आरोप है कि चोरी की घटना के बाद से वह लगातार थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है, न तो अब तक एफआईआर दर्ज हुई और न ही चोरों का कोई सुराग लग पाया है।
गांव में हुई इस बड़ी चोरी को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार करे तथा घटना का शीघ्र खुलासा किया जाए।
