प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, 24 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार

https://gyandatasamachar.blogspot.com/2025/08/A-youth-was-murdered-in-a-love-affair-three-accused-arrested-within-24-hours.html
GyanData Samachar
A-youth-was-murdered-in-a-love-affair-three-accused-arrested-within-24-hours


अंतिम संस्कार से पहले हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ी मां

आलापुर (अंबेडकर नगर)। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर गांव में सोमवार रात प्रेम प्रसंग के चलते हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद पोस्टमार्टम उपरांत शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया। मृतक की मां हत्यारों पर सख्त कार्रवाई, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ी रही।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार आलापुर पदमेश श्रीवास्तव, भाजपा नेता अभिषेक कन्नौजिया और दिनेश पांडेय के आश्वासन के बाद ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी। शव को सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में चहोड़ाघाट पर दफन किया गया।

मालूम हो कि शाहपुर चहोड़ा गांव निवासी 24 वर्षीय आनंद कन्नौजिया पुत्र रविंद्र सोमवार रात चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। आरोप है कि युवती के घरवालों ने रंगे हाथों पकड़ने के बाद लाठी-डंडों से इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि हत्या में नामजद तीनों आरोपी — प्रेमिका अंजली, उसके पिता संतलाल और मां पुष्पा — को गिरफ्तार कर लिया गया है और आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अन्य संदिग्धों की पहचान कर उन्हें भी हिरासत में लेने की कार्रवाई जारी है।

घटना का एक अहम पहलू यह भी है कि मृतक भाजपा का कार्यकर्ता था, लेकिन उसकी मौत के बाद पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय और अभिषेक कन्नौजिया को छोड़कर कोई भी भाजपा नेता उसके घर शोक संवेदना व्यक्त करने नहीं पहुंचा।

एक टिप्पणी भेजें